logo

बालू सिंडिकेट पर ED का शिकंजा: धनबाद के जगन सिंह और उनके बेटे पटना में गिरफ्तार 

ED_(2).jpeg

पटना 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बालू सिंडिकेट पर शिकंडा कस दिया है। बालू के अवैध कारोबार के मामले में ED ने धनबाद के  जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह को पटना में अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र के तार बिहार के बालू सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं। दोनों बालू कारोबारी आदित्य मल्टीकॉम में निदेशक समूह में काम करते हैं। इस मामले में दो दिन पहले बालू कारोबारी राधाचरण सेठ को गिरफ्तार हो चुके हैं। जगन और उनके बेटे सतीश को राधाचरण का सहयोगी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का अधिकतर कारोबार पटना, भोजपुर और सारण में तो है ही साथ ही इनका कारोबार झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है। गौरतलब है कि दोनों बालू कारोबारी पिता-पुत्र को ED ने समन भेजा था। लेकिन दोनों हाजिर नहीं हुए थे। इसी के परिणाम स्वरूप ईडी की टीम ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। ईडी को इनसे बालू के अवैध कारोबार से जुडी कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। 

इसे भी पढे़ं- सीएम हेमंत को चौथा समन, ED ने 23 सितंबर को किया तलब