logo

शिक्षा विभाग ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी DEO और DPO हुए निलंबित

6781.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। इस दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में विभाग ने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) रवि कुमार पर हुई है। बता दें कि दोनों अधिकारियों के विरूद्ध बेंच डेस्क निर्माण सहित TRE 1 और TRE 2 की काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से भारी उगाही का आरोप लगाया गया है। वहीं, इस मामले में जांच की जिम्मेदारी उपनिदेशक को सौंपी गई थी। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने दोनों अधिकारियों को निलंबित किया है। भ्रष्टाचार का लगा है आरोप
इस मामले के संबंध में बताया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के विरूद्ध TRE 1 और TRE 2 में अभ्यर्थियों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। साथ ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ जिला के स्कूलों में बच्चों के बैठकर पढ़ने के लिए बनाए जा रहे बेंच डेस्क के निर्माण में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ी करने का भी आरोप लगा था। निलंबन के दौरान कहां रहेंगे दोनों अधिकारी
बता दें कि प्रमंडलीय उपनिदेशक की रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट से मिली जानकारी के आधार पर आज यानी 29 नवंबर को बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्यवाई की और दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि निलंबन अवधि में इन दोनों अधिकारियों का मुख्यालय जन शिक्षा निदेशालय विकास भवन पटना निर्धारित किया गया है।
 

Tags - Bihar Latest News Education department Corruption Suspension DEO & DPO suspended District Program Officer District Education Officer