पटना
पटना की सीबीआई की स्पेशल अदालत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज बुधवार को पेशी हुई। लालू की यह पेशी चारा घोटाला मामले में भागलपुर बांका ट्रेजरी से 46 लाख रुपये निकासी से जुड़े मामले में हुई। अति व्यस्तता के कारण लालू की यह पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। जिसके लिए उन्होंने पटना सीबीआई से दरख्वास्त की थी। बता दें कि इस मामले में आरसी 63 A1996 के तहत लालू प्रसाद और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा अधिकारी बेक जूलियस फूलचंद सिंह सहित कुल 22 लोग आरोपी बनाये गये हैं। सीबीआई ने अब चारा घोटाला के इस मामले में 76 गवाह पेश किये हैं। वहीं मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव सहित 44 अरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की है। इनमें से 22 लोगों की मौत हो जाने के कारण ट्रायल बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- दशकों तक सुपर स्टार रहे देव आनंद के जुहू स्थित बंगला को रियल स्टेट कंपनी ने 400 करोड़ में खरीदा
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N