logo

गया जंक्शन से चलेंगी महाकुंभ के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, बढ़ाए गए टिकट काउंटर

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए रेलवे ने गया जंक्शन से प्रयागराज तक 40 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे की यह पहल महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी खास ध्यान रखा जाएगा। आरपीएफ और जीआरपी टीम द्वारा सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है।

गया से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या होगी अधिक
गया जंक्शन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो सकती है। क्योंकि इस रूट से जहानाबाद, अरवल, नवादा, नालंदा, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, चतरा जैसे इलाकों के लोग महाकुंभ के लिए यात्रा करते हैं। इसी वजह से रेलवे ने गया से विभिन्न तिथियों पर 40 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।टिकट काउंटरों की संख्या में होगी वृद्धि
इसके अलावा, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिकट काउंटरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। अब डेल्हा की ओर तीन और मुख्य टिकट बुकिंग भवन में 8 अतिरिक्त काउंटरों का संचालन होगा। इसके अलावा 4 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी सक्रिय कर दी गई हैं। ताकि यात्रियों को और भी अधिक सुविधा मिल सके। गया जंक्शन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में प्रमुख ट्रेनें 19, 21, 23, 24 और 25 जनवरी को विभिन्न समयों पर रवाना होंगी। इसके साथ ही, 28 फरवरी तक प्रयागराज के रास्ते स्पेशल ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी।

रेलवे कर्मचारियों की छुट्टि पर लगी रोक
महाकुंभ मेले के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए गया जंक्शन पर विशेष अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। रेलवे ने इस दौरान कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक भी लगा दी है, ताकि यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी न हो। सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों की लगातार निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जीएम छत्रसाल सिंह और आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई कठिनाई नहीं होगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Tags - Gaya Junction MahaKumbh 2025 Kumbh Mela 40 Special Trains Bihar News Latest News Breaking News