द फॉलोअप डेस्क
पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां मार्च तक बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44 किमी लंबी फोरलेन सड़क का उद्घाटन होने वाला है। इस सड़क का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इसे मार्च से यातायात के लिए खोल दी जाएगी। इस सड़क के बन जाने से यात्री सफर में काफी समय बचा सकेंगे।
यात्रा होगी आसान
पिछले कुछ सालों से पटना से बख्तियारपुर तक की 50 किमी फोरलेन सड़क पर यातायात जारी है। अब मोकामा होते हुए यह सड़क राजेंद्र पुल और सिमरिया पुल से भी जुड़ जाएगी। इससे उत्तर बिहार जाने का रास्ता और भी आसान हो जाएगा। इस नए फोरलेन से यात्रियों का कम से कम एक घंटा बचेगा, क्योंकि पुराने रास्ते से यात्रा करने में बहुत समय लगता था। जानकारी हो कि बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए फिलहाल पुरानी सड़क का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन फोरलेन सड़क चालू होने पर यह सफर मात्र 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जो पहले 1.5 घंटे का था। इस परियोजना का काम फरवरी 2016 में शुरू हुआ था। अब इसका पूरा होना लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। खासकर बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय और अन्य पूर्वी व पूर्वोत्तर बिहार जाने वाले लोगों के लिए।
बताया जा रहा है कि मार्च 2025 तक बख्तियारपुर से बाढ़ तक की सड़क का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद पंडारक में टोल बूथ भी चालू हो जाएगा। इसके साथ ही मोकामा की ओर जाने के लिए करनौती गांव के पास रेलवे लाइन के ऊपर एक नया पुल बन रहा है। इसका एक लेन अगले महीने तक पूरा हो जाएगा।