द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जमालपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां लोगों को अमीर बनने का सपना दिखाने वाला जितेंद्र कुमार राजीव अरबों की ठगी कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि जालीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के CMD ने करीब 5 हजार लोगों से एक अरब से अधिक रूपये ठगे, फिर भाग गया। CMD जितेंद्र कुमार राजीव अपने पूरे परिवार के साथ फ्लैट, घर और दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया है। इस मामले में आर्दश थाना जमालपुर में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कंपनी में काम करने वाले एक आरोपी कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नया गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई है। क्या बताया गया पुलिस आवेदन में
बता दें कि इस संदर्भ में पुलिस को आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में बताया गया है कि कंपनी के CMD ने मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया और बेगूसराय सहित कई अन्य जिलों के 5 हजार युवाओं से डेढ़ से 2 लाख की ठगी की गई है। वहीं, इस मामले में सोमवार को ठगी के शिकार हुए मुंगेर के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के वारकपुर निवासी तालीब, रवि कुमार रंज, अमन कुमार, अजीत कुमार, सानू, पिंटू, मुहम्मद तालिब, सुमित कुमार, प्रियांशु कुमार, गायत्री देवी, अरविंद कुमार साह, रवि गुप्ता, दयानंद, सीता देवी सहित जमालपुर और मुंगेर के करीब 82 पीड़ितों ने थाना पहुंचकर केस किया। इस दौरान पीड़ितों ने चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार सहित अन्य लोगों को मामले में आरोपी बनाया। ठगी के पीड़ित मो तालिब, वीरू, अरविंद, रवि रंजन, अजित, अमन, पीहू, दीपक, सौरभ, सुमित, सैल कुमारी, गायत्री देवी, सीमा देवी ने बताया कि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के नया टोला फुलका निवासी जितेंद्र कुमार राजीव ने पिछले 4 वर्षों से जालीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय खोल कर रखा था।