द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन विवेक परिमल पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप लगा है कि वे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान अपनी जिम्मेदारी से अनुपस्थित रहे। इस तरह उन्होंने अपनी ड्यूटी का ठीक से निर्वाह नहीं किया। सरकार ने इसे गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए यह कदम उठाया है।
उनके निलंबन के आदेश में कहा गया है कि कैप्टन विवेक 3 जनवरी से अनधिकृत रूप से कार्यालय से गायब थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री की यात्रा से संबंधित जिलों के हेलीपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो और वीडियो जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन नहीं किया गया, जो उनके दायित्व में शामिल थे।इतना ही नहीं कैप्टन विवेक परिमल द्वारा विमान चालक के रूप में आवश्यक प्रशिक्षण और लाइसेंस की अवधि पूरी नहीं की गई थी। इसके कारण राज्य के महत्वपूर्ण विमान के संचालन के लिए अतिरिक्त खर्च पर बाहरी को-पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी।
इसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उनके निलंबन के बाद उनका मुख्यालय उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय, पटना में निर्धारित किया गया है।