logo

INDvsEND 4th Test : रांची में डेब्यू मैच में आकाशदीप की शानदार शुरुआत, इंग्लैंड को दिए 3 शुरुआती झटके

akashdeep.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची में डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने इंग्लैंड को शुरुआत में ही 3 झटके देकर बैकफुट में भेज दिया है। आकाशदीप ने जैक क्राउली,बेन डकेट और ऑली पोप को पवेलियन भेजा है। गौरतलब है कि बुमराह को चौथे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दिया है, उन्ही की जगह आकाशदीप ने टीम में ली है। उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने इंडियन कैंप सौंपकर टीम में स्वागत किया।  27 वर्षीय आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर हैं। बता दें कि आकाशदीप से पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी अपने टेस्ट करियर का आगाज कर चुके हैं।

किसान परिवार से आते हैं आकाशदीप

आकाशदीप का जन्म 12 नवंबर 1996 को बिहार के सासाराम में हुआ था। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वे घरेलू क्रिकेट में बिहार और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। आकाशदीप रोहतास के बड्डी गांव के किसान परिवार से हैं। इनके पिता स्व. रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं। साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकता चले गए। वहां की कोचिंग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके। फिर उन्हें बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था।फिर 2022 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब उन्होंने भारतीय टीम में शानदार शुरुआत की है। 

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86