logo

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने CM नीतीश कुमार को भेजा आमंत्रण, इन विषयों पर चर्चा में लेंगे हिस्सा 

NITISH_KUMAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूएस के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता भेजा है। इस आमंत्रण में सीएम से अप्रैल महीने में ऑनलाइन संवाद करने का समय मांगा गया है। इस बात की जानकारी जदयू सांसद संजय झा ने दी है। सांसद के मुताबिक, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सीएम नीतीश कुमार से बिहार के विकास और उनके विजन पर चर्चा की जाएगी। हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार, सांसद संजय झा ने बताया कि इस चर्चा में अगले दस साल के लिए बिहार के विकास की दिशा और सीएम नीतीश का विजन प्रमुख मुद्दा होगा। वे यह भी बताएंगे कि किस तरह बिहार एक समय में बीमारू राज्य था और अब यह एक उभरते हुए केंद्र के रूप में सामने आ रहा है। इस दौरान खासतौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर, गवर्नेंस और बिहार के आर्थिक विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही संजय झा ने कहा कि यह सीएम नीतीश कुमार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उनके नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए यह आमंत्रण भेजा है।

Tags - Harvard University Invitation CM Nitish Kumar JDU MP Bihar News Latest News Breaking News