logo

पटना हाईकोर्ट में होगी 70वीं BPSC PT परीक्षा रद्द करने पर सुनवाई, मंजूर हुई जन सुराज पार्टी की याचिका

BPSC8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। पटना हाईकोर्ट ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी द्वारा दायर याचिका को मंजूर कर लिया है। बता दें कि इस याचिका में पार्टी ने 70वीं BPSC PT दोबारा कराने की मांग की है, जिसके लिए पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पार्टी ने 9 जनवरी को याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब 15 जनवरी को उच्च न्यायालय खुलने के बाद इस मामले पर सुनवाई होगी।पार्टी ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा
जानकारी हो कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं। इसे लेकर प्रशांत किशोर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पटना के गांधी मैदान में अनशन भी किया। हालांकि, अनशन के दौरान पुलिस उन्हें उठाकर ले गयी। लेकिन फिर भी उन्होंने अनशन खत्म नहीं किया। हालत बिगड़ने के कारण फिलहाल प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच जन सुराज पार्टी अपनी याचिका लेकर पटना हाईकोर्ट पहुंची। यहां पार्टी ने BPSC PT परीक्षा रद्द कराकर रीएग्जाम कराने की मांग से जुड़ी याचिका दायर की।

क्या है पार्टी की मांग
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता प्रणव कुमार ने जन सुराज पार्टी की ओर से पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इसमें अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर गई है। इसमें हाल में हुई 70वीं BPSC PT परीक्षा को रद्द कर, फिर से इस परीक्षा को पूरे राज्य में आयोजित कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही जनसुराज पार्टी ने ये मांग भी की है कि जबतक रीएग्जाम नहीं हो, तबतक प्री परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी किया जाए।

Tags - Patna BPSC Exam 70th BPSC Patna HC Jan Suraaj Party Exam News