logo

बिहार में घटी खौफनाक घटना, भूंजा बेचने वाले का सिर काटकर ले गए अपराधी 

BEHEAD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहरा के सहरसा से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा गांव में भूंजा और चाउमिन बेचकर परिवार का पेट पालने वाले दुकानदार निर्मल साह (40) की निर्मम हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर को अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। फिलहाल 4 थानों की पुलिस मिलकर सिर की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। 

मृतक के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब फॉरसाह के पास भूंजा बेचने निकले थे। आमतौर पर वो रात 8-9 बजे तक घर लौट आते थे, लेकिन जब रात 10 बजे तक वो नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई। परिवारवालों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी। जब वो फॉरसाह रोड पहुंचे, तो वहां सड़क किनारे निर्मल साह का सिर कटा हुआ शव पड़ा था और उनका ठेला भी पलटा हुआ मिला। 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मृतक के सिर की तलाश डॉग स्क्वायड की मदद से की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या किस वजह से की गयी, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। अपराधियों ने हत्या के बाद सिर्फ सिर ले जाने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह भी जांच का विषय बना हुआ है। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Saharsa News Saharsa Latest News Murder Murder by beheading