logo

बिहार में भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से मां-बाप और 2 बच्चों की मौत 

family1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। काराकाट इलाके के लडुई गांव में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान लडुई गांव के रमेश साह (36), उनकी पत्नी तेतरी देवी उर्फ कंचन देवी (32), बेटी आराधना कुमारी (8) और बेटा आर्यन (6) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश साह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप जा रहे थे। तभी डेहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रही एक अनियंत्रित यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में रमेश, उनकी पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे आर्यन को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। 

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Road Accident Rohtas News