logo

BIHAR : विधानसभा में हंगामा करने वाले विधायकों को मार्शल ने टांगकर सदन से बाहर निकाला

Untitled5.png

पटना


बिहार में लगातार  में बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था का मसला गुरुवार को विधानसभा में उठया गया। भाकपा-माले ने इसको लेकर तीखा विरोध जताया।  वहीं दूसरी ओर CPI(ML) के विधायक इस कदर उग्र हो गए कि मार्शल को  बुलाना पड़ा। मार्शल ने 8 विधायकों को सदन से उठाकर बाहर कर दिया।  उन विधायकों ने सदन में इतना हंगामा मचा दिया की सदन सुचारू तरीके से चलाना मुश्किल हो गया। सदन में व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए तैनात मार्शल तत्‍काल एक्‍शन में आ गए और उत्‍तेजित सदस्‍यों को टांग कर सदन से बाहर कर दिया। 


सदन से निकलते तक भी करते रहे नारेबाज़ी 

बिहार विधान सभा में बजट सत्र के दौरान आपराधिक वारदात की घटनाओं को लेकर चर्चा चल रही थी।  लगतार  विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी भाकपा-माले के सदस्‍यों ने इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद  कुछ ही देर में पार्टी के सदस्‍यों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। देखत ही देखते सदन में अचानक हंगामा होने लगा।  ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही चलाना कठिन हो गया। विपक्षी सदस्‍यों को बार-बार शांत रहने का निर्देश दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. अंतत: उन्‍हें सदन से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। निकलते समय भी सदस्‍स्‍य लगातार नारेबाजी कर रहे थे।