logo

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति को मिली खौफनाक सजा, पत्नी ने सिर धड़ से अलग करवाया 

DEATH9.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो उसके अवैध संबधों का विरोध कर रहा था। हत्या इतनी बेरहमी से की गयी कि पति का सिर धड़ से अलग कर नहर किनारे फेंक दिया गया। 
पुलिस के मुताबिक केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव की हत्या उसी की पत्नी रिंकू देवी ने करवाई है। रिंकू के गांव के कुछ लोगों से नाजायज रिश्ते थे, जिसका विरोध उसका पति करता था। इसी बात से परेशान होकर रिंकू ने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली। रिंकू देवी ने बताया कि बिहारी जब भी घर आता, उससे झगड़ा करता और खर्च के पैसे भी नहीं देता था। कई बार मारपीट भी हुई। इसी कारण उसने पति की हत्या की योजना बनाई और करीब 6 महीने तक इसकी साजिश रचती रही। 

जब बिहारी यादव कोलकाता से घर लौट रहा था, तो रिंकू ने उसे फोन कर भरको मोड़ पर गाड़ी से उतरने को कहा। वहां से वह उसे नहर के पास ले गयी, जहां पहले से मौजूद बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर धारदार हथियार से बिहारी की निर्मम हत्या कर दी। इस काम के लिए रिंकू ने 35 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस को 6 अप्रैल को एक सड़ी-गली सिर कटी लाश नहर के पास मिली थी। छानबीन में पता चला कि यह शव बिहारी यादव का है। 
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला 3 बच्चों की मां है। बावजूद इसके उसने अपने ही बच्चों के पिता को इतनी बेरहमी से मरवा डाला। फिलहाल पुलिस ने रिंकू देवी, बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Banka News Husband murdered Wife murdered