logo

बिहार में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता बम धमाके के मामले में हैं जेल में बंद

HANG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला तातारपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतका काजवलीचक बम धमाके के आरोपी की बेटी थी और पिछले कुछ समय से तनाव में थी। 
छात्रा ने अपने ही घर के पास चाचा के घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे पता चली, जब चाची की बेटी ने कमरे का दरवाजा खोला और छात्रा को फांसी पर लटका पाया। परिजनों के अनुसार छात्रा पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहती थी और डिप्रेशन के लक्षण भी दिखाती थी। बड़े भाई ने बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान थी लेकिन कारण नहीं बताती थी।

परिजनों ने यह भी बताया कि उसकी फुफेरी बहन की शादी होने वाली थी और वह भी शादी के लिए खरीदारी कर चुकी थी। लेकिन फुआ ने अभी तक उसे शादी में बुलाने के लिए खुद नहीं कहा था, जिससे वह दुखी थी। छात्रा के पिता 3 मार्च 2022 को काजवलीचक में हुए बम धमाके के मामले में जेल में बंद हैं। उस धमाके में 15 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने छात्रा के घर से विस्फोटक भी बरामद किया था। 
तातारपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News 10th class student suicide