द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक कार की टक्कर हाइवा वाहन से हो गई। यह घटना भगवानपुर चंवर के पास मुख्य सड़क पर हुई, जहां टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी फैल गई। हादसे में कार चला पप्पू कुमार और कार में सवार निखिल राज की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डेरनी पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बारात मुजफ्फरपुर से अमनौर लौट रही थी। रास्ते में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार की सीधी टक्कर सामने से आ रहे हाइवा से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें फंसे लोगों को निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही डेरनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हाइवा वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है और हादसे की जांच जारी है।