द फॉलोअप डेस्क
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के हरपुर बलड़ा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक डेढ़ साल का बच्चा खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मासूम की पहचान आदर्श कुमार के रूप में हुई है। वह पंकज महतो का बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर उसकी मां अपने बच्चे के साथ सो रही थी। इसी दौरान आदर्श चुपचाप उटकर आंगन में खेलने चला गया। वहां चापाकल के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में वह गिर पड़ा। कुछ देर बाद परिजनों की नजर बाल्टी की ओर गयी तो उन्होंने देखा कि बच्चा उसमें डूबा हुआ है। वे उसे तुरंत बाहर निकालकर नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।