द फॉलोअप डेस्क
बिहार से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां भाई-बहन के साथ शिक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही नौकरी नहीं लगने पैसे वापस मांगने गए भाई के साथ आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। घटना शनिवार रात को पटना के मछुआटोली इलाके में हुई। इसे लेकर पीरबहोर थाना में केस दर्ज कराया गया है। वहीं, पीड़ित प्रवीण कुमार दरभंगा जिले के बैरोल थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
नौकरी लगवाने के लिए किया था संपर्क
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति ने प्रवीण और उसकी बहन से उनकी नौकरी लगवाने के नाम पर संपर्क किया था। इसके लिए अक्टूबर 2024 में उनसे 25 लाख रुपये लिये गए थे। लेकिन जब भाई-बहन को नौकरी नहीं मिली, तो पीड़ित ने आरोपी से पैसे वापस मांगे। इस पर पहले आरोपी ने 11 जनवरी को प्रवीण को अलग-अलग जगहों पर बुलाया। इसके बाद मछुआटोली के पास उसके साथ जमकर मारपीट की।डायल 112 को मिली सूचना
बताया जा रहा है कि आरोपी लगभग आधा दर्जन लड़कों के साथ मिलकर प्रवीण के साथ मारपीट कर रहा था। ऐसे में युवक के साथ मारपीट होता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बेरहमी से मारपीट होने के कारण प्रवीण के हाथ-पैर टूट गए हैं। इसके अलावा उसकी छाती और सिर में भी गंभीर चोट है। घटना को लेकर पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी रही है। फिलहाल, मारपीट करने वालों के तार पटना के एक हॉस्टल से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।