logo

बिहार में 18 महीने की बच्ची को पिता ने किन्नर होने के शक में मार डाला

kinnar3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने महज इस शक में अपनी 18 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी कि वह किन्नर है। यह मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता को अपनी बेटी के किन्नर होने का शक हुआ। यह शक उसकी मां और भाई ने उसके मन में डाला था। इसके बाद तीनों ने मिलकर गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी। 
मृतका की मां ने बताया कि घटना को अंजान देने के बाद उसका पति पैर पकड़कर रोने लगा और बोला कि उसने अपनी बेटी को मार डाला है। उसने मां से इस बात को छुपाने की गुहार लगाई, लेकिन मां ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना के एएसआई विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने अपने पति, सास और देवर के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सास और देवर की गिरफ्तारी के लए लगातार छापेमारी जारी है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Bihar Crime News