logo

शराबबंदी वाले बिहार में बार डांसर्स के साथ शराब पार्टी कर रहे थे 3 पुलिसकर्मी, विभाग ने लिया ये एक्शन

शराब3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के सारण जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के थानेदार, एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही को गिरफ्तार किया है। इन पुलिसकर्मियों पर डांसर के साथ शराब पार्टी करने का आरोप है। अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
घटना का खुलासा
मसरख थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्पाद थाना में कुछ पुलिसकर्मी नर्तकियों के साथ पार्टी कर रहे हैं। सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर मसरख पुलिस ने छापेमारी की। मौके पर उत्पाद थाना के थानेदार सुनील कुमार, सब-इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, और सिपाही संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में मिले सबूत
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह भी खुलासा हुआ है कि इससे पहले भी इस थाना परिसर में इसी तरह की गतिविधियां होती थीं, जहां नर्तकियों को बुलाकर डांस और शराब पार्टी आयोजित की जाती थी।
अन्य आरोपी पुलिसकर्मी भी रडार पर
मसरख थाना में उत्पाद थाना के अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी का बयान
सारण एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जाएगा। अवैध गतिविधियों में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTLIQUERPOLICE