logo

गया में मटन के लिए बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, धारदार हथियार से की हत्या

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां मटन को लेकर हुए मामूली विवाद में भाई ने भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव की है। यहां मटन देने में देरी होने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। 

मटन लेने गया था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय आरोपी मटन खरीदने गया था। लेकिन मटन के दुकान पर खरीदारों की काफी भीड़ थी। इसी बीच आरोपी शिव शंकर सिंह मटन बेचने वाले पर जल्दी मटन देने को लेकर दबाव बनाने लगा। ऐसे में दुकानदार ने शिव शंकर सिंह को थोड़ी इंतजार करने को कहा। लेकिन शिव शंकर सिंह इस बात पर गुस्सा करने लगा।गुस्साए आरोपी ने किया भाई पर वार
वहीं, दुकानदार और आरोपी के बीच विवाद बढ़ता देख आसपास इंतजार कर रहे लोग भागने लगे। इसी बीच शिव शंकर सिंह का छोटा भाई उमाशंकर सिंह बचाव करने के लिए आया। वह अपने बड़े भाई को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बड़ा भाई इसके लिए तैयार नहीं था। उसने छोटे भाई को हटने के लिए कहा। मगर उमाशंकर सिंह विवाद खत्म कराने की कोशिश में डटा रहा। इस बात से गुस्साए शिव शंकर सिंह ने आवेश में आकर अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से छोटे भाई के गले पर वार कर दिया। इससे उमाशंकर नीचे गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

मौके से फरार आरोपी
बता दें कि आरोपी शिव शंकर सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। साथ ही होली के दिन रिश्तों को शर्मसार करती इस घटना के बारे में जानने वाला हर कोई हैरान है। मृतक के घर होली की खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - Gaya Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News