logo

कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर जन सुराज पार्टी करेगी विशेष समारोह, जनता से की ये अपील

67879.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी ने आज प्रेस वार्ता के द्वारा जानकारी दी कि 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर मिलर स्कूल मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बिहार के सभी 534 प्रखंडों से हजारों लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्व IAS अधिकारी एन.के.मंडल ने बताया कि जन सुराज पार्टी कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर आधारित है, और हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।नीतीश और लालू ने कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपनों को रौंदा
इस समारोह के संयोजक और पूर्व MLC रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव के नेतृत्व में पिछले 35 सालों में कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपनों को केवल रौंदा गया है। ऐसे में जन सुराज पार्टी ही कर्पूरी जी के विचारों का असली वारिस बनकर उभर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष ललन यादव ने आगे कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट देने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करती रहेगी।जनता से की ये अपील
इस दौरान पार्टी के महासचिव और पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करेगी। खासकर पूंजी, जमीन और शिक्षा में समानता लाने की दिशा में। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के वारिस होने का दावा किया है, वे खुद करोड़ों के घोटाले में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रशांत किशोर के सत्याग्रह से जुड़ें और बदलाव की इस यात्रा में अपना सहयोग दें।

Tags - Jan Suraaj Party Karpoori Thakur 101st Birth Anniversary Press Conference Bihar News Latest News Breaking News