logo

जीतन राम मांझी का विपक्ष पर प्रहार, बजट की आलोचना करने वालों को कराना चाहिए दिमाग का ऑपरेशन 

jitan_ram.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने विपक्ष द्वारा बजट की आलोचना पर तीखा जवाब दिया है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दिन के उजाले में किसी को सूर्य नहीं दिखता, तो सूर्य का क्या दोष? मांझी ने स्पष्ट किया कि अगर किसी को बजट में खामी दिखाई देती है, तो उसे अपनी आंखों और दिमाग का इलाज करवाने की जरूरत है। 

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, मांझी ने कहा कि बजट के पेश होने के समय संसद में विपक्षी सांसद कह रहे थे कि यह सिर्फ बिहार का बजट है। इसे वहां भेज देना चाहिए। लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। मांझी ने की बजट की सराहना
जानकारी हो कि मांझी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विशेष रूप से पिछड़े वर्ग, महिलाओं, कमजोर वर्ग और बुजुर्गों के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने इसे "इतना अच्छा बजट" करार दिया, जो इन वर्गों के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ। 

इंडिया गठबंधन पर लगाए आरोप
बताया जा रहा है कि मांझी ने इंडिया गठबंधन को लेकर आरोप लगाया कि इसका गठन सिर्फ स्वार्थ के कारण हुआ है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया भी दी और कहा कि इस गठबंधन में अपने ही नेताओं के बीच नाराजगी है। वहीं, NDA को लेकर मांझी ने कहा कि NDA के नेता राष्ट्र की प्रतिष्ठा और भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की चिंता में हैं। जबकि विपक्षी नेताओं को सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की चिंता है। दिल्ली चुनावों के बारे में मांझी ने भरोसा जताया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार जीत हासिल करेगी।

Tags - Jitan Ram Manjhi Budget 2025 Opposition INDIA alliance Bihar News Latest News Breaking News