द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के दानापुर में लिट्टी दुकानदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गंगा में फेंक दिया। गुरुद्वारा घाट के पास गंगा किनारे बालू पर शव मिला है। घटनास्थल से पुलिस को एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। मृतक की पहचान भूलावन रोड निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है। मंटू के भाई मुन्ना ने बताया कि कुछ दिन पहले कुंदन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी ने मेरे भाई की हत्या की है। स्थानीय लोगों ने सुबह 11 बजे के पास गोली चलने की आवाज सुनी थी। दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। हर एंगल से जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल दियारा अखिलपुर थाना क्षेत्र में आता है। वहां की पुलिस को सूचना दी गई है।