द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला के बिहटा में स्थित BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के ऑफिस में अचानक आग लग गई। घटना शुक्रवार रात की है, जब आग ने देखते ही देखते विकराल रूप लेते हुए पूरे कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिर घंटों कड़ी मश्क्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
नेटवर्क सेवाएं हुईं बाधित
घटना के संबंध में BSNL के MSO अभिषेक आनंद ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। वहीं, आग लगने से नेटवर्क सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनल और फाइबर केबल सभी पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस कारण बिहटा और आसपास के इलाकों में BSNL का नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है।लाखों का हुआ नुकसान
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद सद्दाम अंसारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी पहुंची थी। घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि, इस घटना में BSNL का काफी नुकसान हुआ। आग लगने की वजह से ऑफिस में मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है।
अब इस घटना से प्रभावित BSNL कर्मचारियों और नेटवर्क उपयोगकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, अग्निशमन विभाग और BSNL की टीम घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रही है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सेवाओं को फिर से बहाल करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।