logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिला रोकने पर मची अफरा-तफरी

nitishk.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज सुबह जब वह कैमूर के लिए सीएम आवास से रवाना हुए, तो रास्ते में पटना जू के पास अचानक उनके काफिले को रोकना पड़ा। इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा व्यवस्था में गंभार लापरवाही
बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पटना के चिड़िया घर के पास पहुंचा, एक कार अचानक काफिले के रास्ते में आ गई। इस वजह से सीएम का काफिला रुक गया। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीर लापरवाही को उजागर करती हैं।कैसे हुई चूक
इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहा है कि वहां तैनात पुलिस अधिकारी इस बात का ध्यान क्यों नहीं रख पाए कि मुख्यमंत्री के काफिले के रास्ते में कोई कार न आ जाए। जानकारी हो कि जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजरता है, तो आमतौर पर रास्ते को पूरी तरह से साफ कर दिया जाता है। ताकि काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री के मूवमेंट के बारे में पहले से ही पुलिस और प्रशासन को पूरी जानकारी होती है और रूट को बंद कर दिया जाता है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। ऐसे में इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक को उजागर किया है।

Tags - Patna CM Nitish Kumar Security lapse Convoy stopped Bihar News Latest News Breaking News