द फॉलोअप डेस्क
पटना में एक कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगी है। सगुना मोड़ के पास कार के शो रूम में भीषण आग लग गई है। हादसे में नई-पुरानी मिला कर 50 गाड़ियां जल चुकी है। बताया जा रहा है आग की लपटें कई मकानों को अपने आगोश में ले लिया है। शोरुम की बिल्डिंग धू धूकर कर जल रही है। वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
टल गया बड़ा हादसा
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। सूचना पाकर अग्निशमन की 12 टीमें मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 35 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि हादसा काफी बड़ा हो सकता था, दोनों सर्विस सेंटर मिलाकर सैंकड़ों गाड़ियां है, लेकिन दमकल ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हुंडई सर्विस सेंटर के ओनर का कहना है कि नई-पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां जल गई हैं। वहीं, फोर्ड की बाहर खड़ी 7-8 गाड़ियां जली हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी ।