logo

बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू, 15.85 लाख छात्र होंगे शामिल

BOARD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन आज, सोमवार से शुरू हो गया है। परीक्षा 1677 केंद्रों पर हो रही है और यह 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहले दिन दोनों शिफ्ट में हिंदी, बांग्ला और उर्दू विषयों की परीक्षा होगी।

15.85 लाख छात्र परीक्षा में शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अनुसार, इस साल 15,85,868 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हैं। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को सेंटर पर पहुंचना होगा। पहली पाली में सुबह 9:00 बजे तक प्रवेश अनिवार्य है, वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश अनिवार्य है। परीक्षा हॉल में मोबाइल या कोई भी डिजिटल डिवाइस ले जाना सख्त मना है।

जूता-मोजा पहनकर नहीं जा सकेंगे छात्र
BSEB ने आदेश दिया है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अगर कोई छात्र जूता-मोजा पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा हॉल के बाहर ही उतारना होगा।पटना में कुल 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 71,669 छात्र परीक्षा देंगे। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने छात्रों से समय पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।


 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Matriculation Examination Bihar School Examination Committee