logo

नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, सियासत में कुछ भी असंभव नहीं- मीसा भारती

bcci5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इसमें नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी के सवाल पर मीसा ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। लेकिन शुभ कार्य मकर संक्रांति यानी खरमास के बाद ही शुरू होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश के लिए राबड़ी आवास के दरवाजे हमेशा खुले हैं। हालांकि, मीसा भारती के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यह बात कह चुके हैं कि नीतीश कुमार से हाथ मिलाना, अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।

राबड़ी आवास पहुंची थीं मीसा भारती
बता दें कि RJD सांसद मीसा भारती मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसी बीच एक सवाल आया कि बिहार में सियासत के पलटने की चर्चाएं चल रही हैं, इस पर उनका क्या कहना है। इस पर मीसा ने कहा कि काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है। पहले भी मकर संक्रांति के बाद सियासी उलटफेर देखा जा चुका है। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लग रहा है।इस दौरान मीसा ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आगे विधानसभा का चुनाव आ रहा है और खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। वहीं, एक अन्य सवाल- सीएम नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल नहीं होने पर मीसा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश कुमार जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है।

दूसरी ओर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों जेडीयू से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनसे हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।

Tags - MP Misa Bharti CM Nitish Kumar RJD MP Makar Sankranti Bihar News Latest News Breaking News