logo

कफन ओढ़कर पटना की सड़कों पर उतरे सांसद पप्पू यादव, BPSC अभ्यर्थियों का कर रहे समर्थन

जेजज.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद करने का ऐलान किया है। इसे लेकर उनके समर्थक पटना, गया, हाजीपुर, कटिहार समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सांसद पप्पू यादव भी कफन ओढ़कर पटना की सड़कों पर उतर चुके हैं। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक पर भी सड़क पर दिख रहे हैं।

दूसरी बार किया बिहार बंद का ऐलान
बता दें कि पप्पू यादव ने BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पहले भी बिहार में चक्का जाम किया था। वो खुद भी अपने समर्थकों और BPSC अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे हैं। वहीं, सांसद द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए उनके समर्थक अशोक राजपथ और इनकम टैक्स गोलंबर पर बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे हैं।ये पार्टियां कर रही बिहार बंद का समर्थन
वहीं, बिहार के कई सियासी दलों द्वारा पप्पू यादव के बिहार बंद को समर्थन मिल रहा है। इनमें भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM शामिल हैं। इन्होंने पप्पू यादव के बिहार बंद का समर्थन किया है।

कल खान सर और पीके को भेजा गया था नोटिस
जानकारी हो कि कल ही बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर और प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में आयोग ने खान सर और पीके से उनके विवादित बयानों के समर्थन में साक्ष्य मांगे थे। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में सुबह 9:00 बजे से छात्र युवा शक्ति के बैनर तले एन आई टी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा,राजेंद्र नगर टर्मिनल से छात्र निकलेंगे। 

Tags - BPSC Bihar Band Purnia MP Pappu Yadav BPSC ReExam 70th BPSC Bihar News Latest News Breaking News