पटना
राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा नेता मनीष पासवान ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। सदस्यता कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी विशेष रूप से मौजूद थे।
राजेश राम ने इस अवसर पर कहा, “मनीष पासवान लंबे समय से दलित अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके जुड़ने से कांग्रेस का जनाधार वंचित तबकों में और मजबूत होगा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होकर दलित समुदाय कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहा है।
कार्यक्रम में जिग्नेश मेवाणी ने कहा, “राहुल गांधी ने हमेशा दलित हितों के लिए आवाज उठाई है। आज कांग्रेस में युवा नेतृत्व की बढ़ती भागीदारी सामाजिक न्याय की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।”
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मनीष पासवान ने कहा कि वे दलित समाज की आवाज़ को बुलंद करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस द्वारा इस समुदाय को जो सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया गया है, उससे प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों के अनुसार पूरे समर्पण से कार्य करते रहेंगे।
मनीष पासवान के साथ कई अन्य दलित नेता और युवा साथी भी कांग्रेस में शामिल हुए। इस मिलन समारोह में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, प्रो. रतन लाल, जितेन्द्र गुप्ता, प्रवीण सिंह कुशवाहा, मंजीत आनंद साहू, शकीलुर रहमान, ब्रजेश प्रसाद मुनन सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।