logo

राबड़ी आवास के बाहर नीतीश कुमार का पोस्टर, लिखा- 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं'

Untitled17.jpg

द फालोअप डेस्क

बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल के साथ-साथ दिलचस्प तस्वीरें सामने आ रही हैं। पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर एक ऐसा पोस्टर देखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो के साथ एक तंजपूर्ण स्लोगन लिखा गया है। इस पोस्टर में लिखा है, "नायक नहीं खलनायक हूं मैं", जो नीतीश कुमार की सरकार और उनके विकास कार्यों पर सीधा कटाक्ष करता है।पोस्टर में नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी व राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप भी लगाए गए हैं। यह पोस्टर राजद की महिला नेता संजू कोहली द्वारा लगाया गया है, जो खुद को मखदुमपुर, जहानाबाद की पूर्व जिला पार्षद बताती हैं।चुनाव की शुरुआत से पहले इस तरह के पोस्टर वॉर ने बिहार की राजनीति में एक नई गर्मी पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि इस पोस्टर वॉर का असर आगामी चुनाव पर कितना पड़ता है और क्या यह राजनीतिक माहौल को और उबालता है।

Tags - bihar newsjdurjd