द फॉलोअप डेस्क
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नीतीश सरकार को केंद्र से करारा झटका लगा है। केंद्र ने साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग कर दी है। केंद्र सरकार ने विशेष राज्य की मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
लालू प्रसाद ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा
लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विशेष राज्य की मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। विशेष राज्य का दर्जा हमलोग ले कर रहेंगे। केंद्र सरकार विशेष राज्य बिल्कुल देना पड़ेगा। वहीं बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दूसरी ओर आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है। कहा गया है कि, ''नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया! विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें! जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक।''
क्या कहा सरकार ने
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने जवाब में कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा के लिए नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की तरफ से कुछ जरूरी पैमाने तय किए गए हैं। इसके तहत पहाड़, दुर्गम क्षेत्र, कम जनसंख्या, आदिवासी इलाका, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर, प्रति व्यक्ति आय और कम राजस्व के आधार पर ही राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जा सकता है।नेशनल डेवलेपमेंट काउंसिल के क्राइटेरिया के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे पाना संभव नहीं है। इसी को आधार बनाकर केंद्र ने एक बार फिर से बिहार सरकार की इस मांग को खारिज कर दिया है।