द फॉलोअप डेस्क
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसका असर अब दिखने भी लगा है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
बिहार मौसम विभाग ने आज जानकारी दी कि अगले दो से तीन घंटों में अरवल, जहानाबाद और आसपास के कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस बीच विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।जानकारी हो कि मौसम विभाग के अनुसार, सारण, पटना, भोजपुर, गया और नालंदा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है। इसके अलावा हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने दिया यह सुझाव
वहीं, मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि अगर लोग बारिश के दौरान खुले स्थानों पर हों, तो वे जल्दी से किसी सुरक्षित पक्के मकान में शरण लें। उन्हें ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा किसानों से अपील की गई है कि वे अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें। इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक है।