logo

पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, 1 की मौत और 1 घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

जोूलो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसा भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम फर्म के पास हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग 5:30 बजे भूतनाथ इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक जोरदार आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ था।