logo

मौत के बाद गायब हुई मरीज की आंख, डॉक्टर ने कहा- चूहे ने कुतर दिया

DEATH9.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मौत के बाद मरीज की आंख गायब हो गयी। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में शुक्रवार को फंटूश नाम के एक मरीज की मौत हो गयी थी। लेकिन रात होने के कारण उसकी लाश का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया, तो उसे अस्पताल में ही रखा गया। शनिवार को जब फंटूश के पोस्टमॉर्टम की तैयारी होने लगी, तो परिजनों ने देखा उसके शव से बायीं आंख गायब है। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। फिर NMCH के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि मरीज की आंख या तो किसी ने निकाल ली है, या फिर उसे चूहे ने कुतर कर डैमेज किया है। परिजनों का आरोप- मौत के बाद निकाली गयी आंख
बता दें कि नालंदा में हुई एक हिंसा के दौरान 14 नवंबर को फंटूश को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए NMCH में भर्ती किया गया था। उसे गंभीर हालत में ICU में शिफ्ट किया गया था। यहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद रात को फंटूश की मौत हुई। फिर परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की काफी कोशिश की लेकिन रात होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। ऐसे में लाश को ICU के बेड पर ही छोड़ दिया गया। 
मगर जब शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू हुई, तो परिजनों ने देखा मृतक की बांयी आंख गायब थी। साथ ही शव के पास में ही सर्जिकल ब्लेड रखी हुई थी। इस परिस्थिति में मृतक के भतीजे अंकित कुमार ने कहा कि हम लोगों को अस्पताल के कर्मचारियों पर शक है, इन्होंने मेरे चाचा की आंख निकाल ली।डॉक्टर ने दी सफाई
वहीं, इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर की ओर से मृतक के परिजनों को सफाई दी गयी है। मरीज के शव से आंख गायब देखकर जब परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू किया, तो NMCH अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सफाई देने के लिए आगे आए। इस दौरान उन्होंने कहा, “या तो किसी ने मरीज की आंख निकाल ली है या फिर चूहे ने आंख को डेमैज कर दिया है। दोनों ही परिस्थिति में हमारा ही दोष माना जाएगा। बहरहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जांच के लिए एक 4 सदस्यीय टीम भी बनायी गई है। उक्त मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कारवाई होगी.'

क्या बोले SSP अतुलेश
उक्त मामले में पटना सिटी के SSP अतुलेश झा ने बताया कि उनकी टीम सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। साथ ही परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि CCTV को भी खंगाला जा रहा है, ताकि मामले में जो भी दोषी होंगे उसे नहीं छोड़ा जाएगा।

Tags - NMCH Hospital Death Patna News Bihar News Bihar latest News Breaking News Daily News