logo

पटना मेट्रो का शुभारंभ 15 अगस्त को, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; बदलेगी शहर की रफ्तार

metro2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही अपनी पहली मेट्रो सेवा मिलने जा रही है। 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। पहले चरण में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.49 किमी की मेट्रो लाइन चालू होगी, जो लोगों को तेज, सुलभ और किफायती यात्रा का अनुभव देगी।
किराया मात्र ₹10 से ₹60, सभी के लिए सुलभ
मेट्रो का किराया ₹10 से ₹60 तक रखा गया है। छोटी दूरी के लिए कम और लंबी दूरी के लिए किफायती दरों पर सफर किया जा सकेगा। सरकार जल्द ही फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम दरें तय करेगी। यह योजना आम जनता के लिए सुविधाजनक और किफायती यात्रा विकल्प के रूप में देखी जा रही है।
₹19,500 करोड़ की लागत से बन रही मेट्रो
करीब ₹19,500 करोड़ की लागत से बन रहा यह मेगा प्रोजेक्ट पटना की ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या को हल करने में मदद करेगा। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि मेट्रो पटना शहर की रफ्तार को बदल देगी और लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
दो कॉरिडोर, 26 स्टेशन — एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों
पटना मेट्रो दो प्रमुख कॉरिडोर पर बनेगी:
•    ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: दानापुर से खेमनीचक (16.94 किमी)
•    नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर: पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी (14.45 किमी)
पहले चरण में कुल 26 स्टेशन होंगे, जिनमें 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। छह स्टेशनों पर पहले ही ट्रैक बिछाया जा चुका है।
दिल्ली मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं
पटना मेट्रो को पूरी तरह दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर बनाया जा रहा है। कोच में एसी, वाई-फाई, सीसीटीवी, चार्जिंग पॉइंट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया, पार्किंग, और मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। दिव्यांगों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
फूड कोर्ट में बिहारी व्यंजन से लेकर फास्ट फूड, और शॉपिंग एरिया में कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें भी होंगी, जिससे स्टेशन एक मिनी-मॉल की तरह बन जाएंगे।
शुरुआत में 3 कोच, भविष्य में 8 तक विस्तार
प्रारंभिक चरण में मेट्रो में 3 कोच होंगे, जिनमें 150 यात्री सफर कर सकेंगे। भविष्य में मांग के अनुसार कोचों की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है। मेट्रो का पहला कोच मई में महाराष्ट्र से आएगा, और 2027 तक पूरा नेटवर्क तैयार हो जाएगा।
भविष्य की योजना: हवाई अड्डा, गया और मुजफ्फरपुर तक विस्तार
पटना मेट्रो को भविष्य में पटना एयरपोर्ट, गया और मुजफ्फरपुर तक विस्तारित करने की योजना है, जिससे यह एक रीजनल ट्रांजिट नेटवर्क का हिस्सा बन सकेगी।
 

Tags - biharbiharnewsbiharpostpatnanewspatmnapostpatnemetrometronewspmmodi