द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर आंखें बंद कीं और सभी से कुछ पल मौन रखने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि जहां आप हैं, वहीं बैठकर 22 अप्रैल को जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखें,"
“आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस संकल्प में पूरा देश एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं। सजा इतनी कठोर और कड़ी होगी, जिसके बारे में इन आतंकवादियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा।