द फॉलोअप डेस्क
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी फरवरी 2025 में बिहार का दौरा करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम 24 फरवरी को भागलपुर आने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी बिहारवासियों को किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी इस दौरे में केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का भी आगाज कर सकते हैं। इससे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार 24 जनवरी यानी आज बिहार पहुंचे हैं। इस संबंध में सवाल करने पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार शाम को कहा कि 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर आने की संभावना है। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पीएम के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ हेलीकॉप्टर से भागलपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ भागलपुर में बैठक करेंगे। साथ ही सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।