logo

भागलपुर में PM मोदी का दिखा बदला अंदाज, नीतीश को बताया लोकप्रिय और लाडला सीएम

54t46t546t546t.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचे। इस बार उनका बिहार आना काफी खास रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। इस दौरान पीएम मोदी किसानों के बीच से होते हुए, खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। इस बीच प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर किसानों का अभिवादन किया। PM ने नीतीश को कहा- लोकप्रिय और लाडला सीएम 
बता दें कि पीएम मोदी ने आज अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘हमारे लोकप्रिय और लाडले सीएम’ के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती आस्था, विरासत और विकास का संगम है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। इसमें 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई।विपक्ष पर दिखे हमलावर
वहीं, इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर नजर आए। उन्होंने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू यादव पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों की स्थिति नहीं बदल सकते। अगर NDA सरकार नहीं होती, तो आज भी किसान भाइयों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती।"

Tags - PM Modi Bihar Visit Bhagalpur CM Nitish Kumar Lalu Yadav Bihar News Latest News Breaking News