द फॉलोअप डेस्क
पटना में अपनी मांगों को लेकर फिजिकल टीचर सड़क पर उतरे हुए हैं। सचिवालय गेट के पास शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। सचिवालय गेट के पास पूर्णकालिक करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे फिजिकल टीचर पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं को भी पुलिसकर्मियों द्वारा धकेलते हुए देखा गया।
सेवा शर्त और वेतनमान में सुधार की मांग
गौरतलब है कि फिजिकल टीचर्स शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के सेवा शर्त और वेतनमान में सुधार की मांग कर रहे हैं। इनका वेतन 8000 रुपए है। जिसे बढ़ाने की मांग की जा रही है। बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के अंतर्गत STET 2019 का आयोजन किया गया था। जिसमें शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली के लिए परीक्षा ली गई।