द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने आज जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत हाजीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कल पटना में नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने की घटना बेहद चिंताजनक है। इससे मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठता है।सरकार चलाने के लिए स्वस्थ नहीं हैं नीतीश- पीके
बता दें कि प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति में गिरावट आई है। उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कहा, "हम और जन सुराज पिछले दो महीनों से लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए। साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट बिहार की जनता के सामने रखी जाए। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के मुख्यमंत्री शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं और अब वह सरकार चलाने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं।"पीएम पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस बात से वाकिफ हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाए रखने पर वे चुप हैं। "यह बिहार की जनता के साथ एक बड़ा अन्याय है।"
इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक सार्वजनिक मंचों पर मौजूद रहेंगे, ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी। "कल जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने की संभावना बनी रहेगी।