द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को AIIMS का शिलान्यास कर बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि यह बिहार का दूसरा एम्स (AIIMS) होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। दरभंगा में एम्स बनने के बाद उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए पटना तक का सफर नहीं तय करना पड़ेगा। जानकारी हो कि पीएम ने दरभंगा एम्स के साथ कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का भी शिलान्यास किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने नवनिर्मित 3 रेलवे स्टेशनों के साथ 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का भी लोकार्पण किया। मैथिली भाषा में PM ने किया संबोधन, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि एम्स का शिलान्यास करने दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मैथिली भाषा में मिथिलांचल वासियों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। इसके लिए उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं मिथिला की बेटी स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को नमन करता हूं। पीएम ने कहा मैथिली और भोजपुरी संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है। छठ महापर्व पर उनके गीत देश-दुनिया में बजते हैं। हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
वहीं, इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, शाम्भवी चौधरी, मुजफ्फरपुर के सासंद और मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, रामनाथ ठाकुर, गोपाल जी ठाकुर, डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, जदयू विधायक विनय चौधरी मौजूद रहे।