द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल मिड डे मील का अंडा चुरा रहे थे। घटना लालगंज प्रखंड के रिखर की बतायी जा रही है। बता दें कि वो मिड डे मील के तहत छात्र-छात्राओं को बांटे जाने वाले अंडों को टेंपो से ही चोरी करते पकड़े गए। उनका अंडा चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद प्रिंसिपल के लिए मुश्किल खड़ी हो गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर, अब स्पष्टीकरण मांगा है। अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक मामला 12 दिसंबर का है, जिसके बाद प्रधानाध्यापक का अंडा चुराते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। मामला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक पहुंचने के बाद DEO ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजा। साथ ही इस मामले की जांच के लिए निर्देश दिए। हालांकि, द फॉलोअप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।सरकार की छवि खराब करने वाले प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा अंडा चोरी कर सरकार की छवि खराब करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध पुलिस थाना में FIR भी दर्ज की जा सकती है। आरोपी प्रधानाध्यापक का नाम सुरेश सहनी बताया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अंडा चोरी करने वाले आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मामले में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अंडे लेकर रसोइया को दे दिए थे। इसके बाद रसोईया ने अंडों को कार्यालय में रख दिया था।