द फॉलोअप डेस्क
राहुल गांधी आज पटना पहुंचे। यहां उन्होंने एस.के.एम हॉल में आयोजित स्व जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत की, तो उन्होंने स्व जगलाल चौधरी को गलती से "जगत चौधरी" कहकर संबोधित कर दिया। इस पर सभा में बैठे लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और तेज आवाज में बोले, "जगत चौधरी नहीं, जगलाल चौधरी हैं।" ऐसे में राहुल गांधी थोड़ा संभले और तुरंत अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उन्होंने "सॉरी" कहा। इसके बाद राहुल ने सही नाम, "स्व जगलाल चौधरी" का सही तरीके से संबोधन किया।जानकारी हो कि राहुल गांधी का बिहार दौरा कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। जगलाल चौधरी की जयंती पर उनकी उपस्थिति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाली है। जगलाल चौधरी का योगदान बिहार की राजनीति में काफी अहम था, खासकर शराबबंदी की पहल के लिए। उनका गांधीवादी और अंबेडकरवादी दृष्टिकोण राज्य की सामाजिक-राजनीतिक धारा को प्रभावित करने वाला था।