logo

PMCH से फरार हुआ रेप का आरोपी धनंजय सिंह ने खुद किया सरेंडर, जानिए क्या है पूरा मामला 

बिहार_पुलिस.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के छपरा जिले के एक गंभीर रेप आरोपी, धनंजय सिंह, ने बिहार पुलिस की लापरवाही को देखते हुए खुद ही सरेंडर कर दिया। आरोपी को कुछ दिन पहले इलाज के लिए PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) लाया गया था, जहां से वह पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार हो गया था।
बिहार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए थे, लेकिन उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाई। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। जब आरोपी को यह अहसास हुआ कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी में नाकाम रही है, तो उसने खुद ही छपरा में गड़खा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटनाक्रम को लेकर इलाके में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और आरोपी की ईमानदारी की लोग सराहना कर रहे हैं, जबकि बिहार पुलिस की लापरवाही और असफलता को लेकर राज्य भर में आलोचनाओं का सिलसिला जारी है।
पीरबहोर थाने के थानाध्यक्ष अब्दुल हमीद ने आरोपी के आत्मसमर्पण की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि धनंजय सिंह को यह डर था कि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, और शायद उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका एनकाउंटर भी किया जा सकता था। ऐसे में उसने खुद ही सरेंडर करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि आरोपी को 2 अप्रैल को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी तबियत खराब होने पर पहले उसे सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, और फिर उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे PMCH पटना भेजा गया। यहां से वह देर रात फरार हो गया। आरोपी की अभिरक्षा में एसआई नवीन कुमार, दो चौकीदार और एक दफादार तैनात थे। अब इस मामले में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, और उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि कैसे इतने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद एक गंभीर आरोपी फरार हो गया।
 

Tags - Biharbiharpostbiharnewsbiharpolicepmchpolicelatestnews