logo

सीतामढ़ी में 51 हजार घूस लेते पकड़ा गया राजस्व कर्मी, विभाग ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

0971.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां जिले के पुपरी अंचल में एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी निगरानी विभाग की टीम ने की है, जो एक शिकायत के आधार पर जांच कर रही थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दाखिल खारिज के काम के बदले राजस्व कर्मचारी भोगेन्द झा 51,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में जब निगरानी विभाग ने जांच शुरू की, तो आरोप सही पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमवार को विभाग की टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी, उसे तुरंत पकड़ लिया गया। बताया गया कि आरोपी को पटना ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के तत्कालीन CO पंकज कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Tags - Sitamarhi Bribe Worth Rs 51 Thousand Arrested Revenue worker Crime News Bihar News Latest News Breaking News