logo

RJD सुप्रीमो लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में हुए भर्ती, दिल्ली जाने की थी तैयारी

LALU_YADAV2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बुधवार की सुबह उनका ब्लड शुगर और बीपी दोनों अचानक बढ़ने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है, लेकिन दिल्ली जाने से पहले उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं, उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि लालू यादव को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह भी एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल के लिए रवाना हो गईं।
पारस अस्पताल के बाहर राजद सुप्रीमो के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। जैसे ही उन्हें यह खबर मिली कि उनके नेता लालू यादव अस्पताल में भर्ती हैं, वह भी वहां पहुंच गए। अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
चैती छठ महापर्व के मौके पर, लालू यादव के समर्थक छठी मईया से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव को इंसुलिन और बीपी की दवाइयां दी जा रही हैं, ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके। अभी के लिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि पारस अस्पताल में मेडिकल टीम की जांच के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTRJDLALUYADAVMEDICALEMERGENCYDELHI