logo

शराबबंदी वाले बिहार में सड़क किनारे ‘चाय पीना’ पड़ गया महंगा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Bihar-sharab.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के अररिया में पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। यह खेप तस्करी कर लायी गयी थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।


रास्ते में रुक कर चाय पीना पड़ गया महंगा

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सिमराहा ओपी क्षेत्र स्थित एनएच 57 फोरलेन सड़क के किनारे चाय की दुकान के पास एक असम की नंबर प्लेट वाली महंगी कार रुकी। उस कार में बैठे दो व्यक्ति वहीं चाय पीने लगे। इसी दौरान वहां सिमराहा ओपी पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही वे दोनों व्यक्ति कार से उतर कर वहां से भागने लगे। इस पर पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को दबोच लिया। हालांकि, दूसरा व्यक्ति भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें छुपा कर रखी तस्करी कर ले जायी जा रही 286 लीटर विदेशी शराब हुई। शराब की यह खेप अलग-अलग ब्रांड की है।

इसे भी पढ़ें-ED RAID : शराब घोटाले से झारखंड को 450 करोड़ से ज्यादा की लगी चपत!

पुलिस ने वहां से जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसका नाम गुड्डू आलम (40) बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, गुड्डू मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N