पटना
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वक्फ संशोधन के सवाल और औचित्य पर पर विपक्ष का हंगामा इतना तेज था कि वो अपनी आवाज बुलंद करने के लिए वेल तक पहुंच गये। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इस दिन भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। सत्र के पहले दिन भी लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा परिसर में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद बुधवार को सत्र के दूसरे दिन भी सदन के अंदर यह मुद्दा उठा। सदन में वक्फ संशोधन के सवाल पर विपक्ष का हंगामा इतना तेज था कि वो अपनी आवाज बुलंद करने के लिए वेल में आ गए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है वो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसका विरोध हमने संसद में भी किया, विधानसभा में भी कर रहे हैं और सड़कों पर भी करेंगे। हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे।"
एक अन्य खबर के मुताबिक विपक्षी नेताओं ने बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बिहार विधान परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि .बिहार में हर जगह लूट, हत्या, रेप, अपहरण हो रहा है, कोई ऐसी घटना नहीं है जो नहीं हो रही हो। विकास का कोई काम ही नहीं हो रहा है, कई पूल गिर गए, उद्घाटन हुए बिना ही पूल गिर जाते हैं। रोज अपराध हो रहा है उसे बंद किया जाना चाहिए। हम विपक्ष हैं हमारा काम है ये सब होने से रोका जाए।